Close

    मार्च 2025 के आदेश

    क्रम संख्या प्रकरण संख्या मामला विषय आदेश दिनांक पीठ संलग्न फ़ाइल
    1. 13812/1023/2023 श्री इस्वरराव सिरला, कांस्टेबल (जीडी) बनाम महानिदेशालय, सीमा सुरक्षा बल सेवा में उत्पीड़न 08-03-2025 मुख्य आयुक्त विवरण देखें (PDF 153KB)
    2. 14429/1031/2023 सुश्री अंशु सक्सेना बनाम अधीक्षक, डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय एवं निदेशक, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) NEET UG प्रवेश हेतु उपयुक्त दिव्यांगता प्रमाणपत्र प्रदान करने से इनकार 28-03-2025 मुख्य आयुक्त विवरण देखें (PDF 380KB)
    3. 14529/1011/2023 श्री जितेन्द्र कुमार यादव बनाम सचिव, रेलवे बोर्ड एवं अध्यक्ष, रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता नौकरी में आरक्षण 27-03-2025 सुनवाई से पूर्व मामला निस्तारित विवरण देखें (PDF 111KB)
    4. 14743/1022/2024 श्री संदीप प्रधानि चंदुरे बनाम अध्यक्ष, अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क केंद्रीय बोर्ड, नई दिल्ली स्थानांतरण 28-03-2025 मुख्य आयुक्त विवरण देखें (PDF 143KB)
    5. 15493/1022/2024 सुश्री दीपा स्टीफन, नर्सिंग अधिकारी, गुरु नानक नेत्र केंद्र, दिल्ली बनाम निदेशक, गुरु नानक नेत्र केंद्र, नई दिल्ली स्थानांतरण 10-03-2025 मुख्य आयुक्त विवरण देखें (PDF 196KB)
    6. 15578/1031/2024 श्री राहुल कुमार शर्मा बनाम निदेशक, भारतीय प्रबंधन संस्थान, तिरुचिरापल्ली एवं सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय एवं प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पीजीपीएम में प्रवेश से वंचित किया जाना 09-03-2025 मुख्य आयुक्त विवरण देखें (PDF 146KB)
    7. 15588/1011/2024 श्री विनीत नाना हगोन बनाम अध्यक्ष, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सी-डॉट सी-डॉट द्वारा रोजगार में आरक्षण से वंचित करना 25-03-2025 मुख्य आयुक्त विवरण देखें (PDF 137KB)
    8. 14321/1041/2023 मएक्स. अनुश्का प्रियदर्शिनी बनाम सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं अध्यक्ष, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी संघ कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट-2024 में लेखक (स्क्राइब) की सुविधा से वंचित करना 27-03-2025 सुनवाई से पूर्व मामला निस्तारित विवरण देखें (PDF 153KB)
    9. 15761/1111/2024 सुश्री काजल शर्मा बनाम पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस मुख्यालय, नई दिल्ली पड़ोसी द्वारा उत्पीड़न, अपमानजनक भाषा एवं धमकी देना 18-03-2025 आयुक्त विवरण देखें (PDF 126KB)